• Thu. Jan 29th, 2026

दिल्ली: करीब 10 करोड़ रुपये कीमत का मादक पदार्थ जब्त, बैंकॉक से आया यात्री गिरफ्तार

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने बैंकॉक से आए एक भारतीय यात्री के पास से 9.84 किलोग्राम मारिजुआना बरामद कर उसे मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यात्री 26 जनवरी को टर्मिनल तीन पर पहुंचा था और स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर उसे रोका गया। इसके बाद उसे ग्रीन चैनल पर उसके सामान की एक्स-रे जांच के लिए ले जाया गया, फिर विस्तृत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक हरे रंग के हैंडबैग से एक तरफ काले और एक तरफ पारदर्शी कुल नौ पॉलीबैग बरामद किए गए, जिनमें कई परतों में वैक्यूम-सील पैकेट रखे हुए थे।

बयान में कहा गया है कि डायग्नोस्टिक परीक्षण में बरामद पदार्थ प्रारंभिक तौर पर गांजा या मारिजुआना पाया गया। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 9.83 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके बाद यात्री को 26 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया और मादक पदार्थ के साथ उसे छिपाने में इस्तेमाल की गई सामग्री को एनडीपीएस अधिनियम के तहत जब्त किया गया।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )