यूपी के बिजनौर नजीबाबाद पुलिस ने एक ऐसी दिलदहला देने वाली घटना को रोका है।जो दो किन्नर की लड़ाई में एक किन्नर की हत्या की सुपारी दी गई थी।सुपारी लेने के बाद बदमाश मोर्चा सम्भाले हुये थे।जैसे ही किन्नर बाहर निकले उसकी हत्या कर दी जाएगी।लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते बदमाश किन्नर हत्याकांड को अंजाम नहीं दे पाए। और एक किन्नर सहित पांचो पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 2 तमंचे आठ कारतूस एक मोटरसाइकिल एक स्कूटी भी बरामद की है।
नजीबाबाद में साल 2024 का पहला दिन यानी के पहली जनवरी को सुबह सवेरे ही हिना किन्नर की हत्या करने की फिराक में लागी नैना किन्नर और उसके चार साथी सुबह सवेरे 5:00 बजे हथियारों से लैस होकर हिना किन्नर की हत्या कर इस हत्याकांड को अंजाम देने में लगे हुए थे। लेकिन नजीबाबाद पुलिस की सतर्कता के चलते इससे पहले के हिना किन्नर की हत्या होती,पुलिस ने नैना किन्नर के योजना पर उस वक्त पानी फेर दिया,जब पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर नैना किन्नर सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।और उन्हें थाने ले जाकर उनके पास से दो तमंचे आठ कारतूस एक स्कूटी एक मोटरसाइकिल 6 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए हैं।
जब इस घटना के बारे में हिना की किन्नर को पता चला कि आज उसकी हत्या होने वाली थी,तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। हिना किन्नर ने नजीबाबाद पुलिस की जमकर प्रशंसा करते हुए आज एसपी नीरज कुमार जादौन के ऑफिस पहुंचकर उनकी जमकर प्रशंसा की है।