भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता का पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की मीडिया से बात करते हुए नकुल दुबे ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला करते हुए कहा देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है ईडी,सीबीआई लगाकर नेताओं को डराने धमकाने का काम किया जा रहा है प्रधानमंत्री कहते थे युवाओं को सालाना एक करोड़ नौकरी देंगे आज युवा सबसे ज्यादा बेरोजगार है उत्तर प्रदेश योगी सरकार में भी नौकरियों को लेकर बड़ा चर्चा रहती है उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कहते है हमने युवाओं को रोजगार दिया है ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में काम करने वाले लोगों को भी सरकार रोजगार का नाम दे रही है।
उन्होंने राहुल गाँधी जी के नेतृत्व मे भारत जोड़ो न्याय यात्रा का दिनांक 20 फरवरी दिन मंगलवार लगभग 12 बजे रायबरेली- लखनऊ सीमा पर आगमन होगा जो के0 के0 सी0 चारबाग नियर रेलवे स्टेडियम चारबाग समय अपरान्ह लगभग 1 बजे पहुंचकर चारबाग (नत्था होटल मोड़) होते हुए नाका चौराहा , दुगावा , रकाबगंज चौराहा, राजाबाजार, मेडिकल कॉलेज चौराहा , चरक चौराहा, चौक चौराहा होते हुए “घन्टाघर” पर समय- लगभग 4 बजे पहुंचेगी राहुल जी घन्टाघर पर जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर ठाकुर गंज, बालागंज, दुबग्गा तिराहा व बुदधेश्वर ओवरब्रिज होते हुए पारा , अवध हॉस्पिटल पहुंचेगी
मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा भारत जोड़ो न्याय यात्रा क्यों निकाली गई है उसको हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है जब देश में नफरत फैलाई जा रही थी तब हमारे जननायक ने मोहब्बत की दुकान खोलते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा निकाली थी आज देश में पुरज़ोर तरीके से ईस्ट इंडिया कंपनी को लाने का काम किया जा रहा है हाईवे जो बनाने की सरकार बात कर रही है वह कहीं ना कहीं ईस्ट इंडिया कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसे प्रोजेक्ट ला रही है जिससे टोल टैक्स के माध्यम से अपने लोगों की जेब भारी जा सके हैं कांग्रेस पार्टी ऐसा बिल्कुल नहीं होने देगी।