Report : त्योहारी सीजन में कन्फर्म टिकट का संकट झेल रहे 45,000 से अधिक यात्रियों के लिए रेलवे बड़ी राहत लेकर आया है। वेटिंग और ‘रिग्रेट’ (सीटें उपलब्ध नहीं) की समस्या को देखते हुए रेलवे ने तत्काल कोटे की सीटों में 4,000 की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
रेलवे प्रशासन की इस तैयारी से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में, तत्काल कोटे में लगभग 6,500 सीटें उपलब्ध हैं, जो बढ़कर 10,500 हो जाएंगी। दीपावली से ठीक पहले इन सीटों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।इन 10 प्रमुख रूटों पर मिलेगा लाभ
सीटों की इस वृद्धि से लखनऊ से चलने वाली तथा गुजरने वाली ट्रेनों के दस प्रमुख रूटों के यात्रियों को सीधा फायदा होगा। ये वृद्धि अस्थायी रूप से त्योहारों को ध्यान में रखकर की जा रही है, जिसके बाद सीटों की संख्या को फिर से कम किया जा सकता है। जिन मुख्य रूटों पर तत्काल कोटे की सीटें बढ़ाई जाएंगी, उनमें शामिल हैं:- मुंबई
- दिल्ली
- पटना
- अहमदाबाद
- भोपाल
- जम्मू
- चंडीगढ़
- देहरादून
- गुवाहाटी
- जयपुर
कन्फर्म सीट के लिए जूझ रहे यात्री
दिवाली के कारण दिल्ली, मुंबई, और हावड़ा जैसे बड़े शहरों से लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए कन्फर्म टिकट पाना मुश्किल हो गया है। जनरल से लेकर एसी कोच तक में या तो लंबी वेटिंग है या टिकट बुकिंग ‘रिग्रेट’ दिखा रही है।- सिर्फ साधारण ही नहीं, बल्कि वीआईपी ट्रेनों और डबलडेकर एक्सप्रेस जैसी चेयरकार ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग चल रही है।
- त्योहार के बाद लखनऊ से वापस इन रूटों पर लौटने वाले यात्रियों के लिए भी यही संकट बना हुआ है।