• Thu. Dec 26th, 2024

कानपुर के बांसमंडी इलाके बने गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान लगी बेसमेंट में आग,डेढ़ घंटे बाद आग पर पाया गया काबू

Byadmin

Feb 16, 2024 #breaking news, #kanpur

Report By : Shariq Khan kanpur (UP)

कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांसमंडी इलाके में गेस्ट हाउस में कार्यक्रम के दौरान बेसमेंट में आग लग गई। बेसमेंट में आग लगने से आग धीरे-धीरे फैलने लगी और पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। शादी समारोह में प्रतिभोज का कार्यक्रम चल रहा था ।जहां महिलाएं और बच्चे भी थे, वह इस धुआं में फंस गए। सूचना के बाद मौके पर अनवरगंज थाना फोर्स और दमकल की गाड़ियां पहुंची। दमकल कर्मियों ने फंसे हुए लोगों को धुएं से बचाने के लिए बिल्डिंग के दमकल शीशे तोड़ दिया। तकरीबन डेढ़ घंटे की मशकक्त के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। कोई जनहानि नहीं हुई है।

कानपुर के बांस मंडी इलाके में ताज पैलेस गेस्ट हाउस बना हुआ है। गुरुवार की रात यहां शादी समारोह के प्रति भोज का कार्यक्रम आयोजित था। रात 11 बजे गेस्ट हाउस के बेसमेंट में आग लग गई, बेसमेंट में कई दो पहिया वाहन खड़े हुए थे । वाहनों में आग लगने के कारण पूरी बिल्डिंग में धुआं और आग की लपटे धीरे-धीरे फैलने लगी। शादी समारोह में भगदड़ मच गई महिलाएं और बच्चे भी शादी समारोह में शामिल थे , सभी भागने लगे इसके साथ ही गेस्ट हाउस के बाहर भी लोग भागने लगे। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई ,इसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लाटूशरोड फायर स्टेशन से तत्काल दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई थी। इसके साथ ही अनवरगंज थाने का फोर्स थाना प्रभारी नीरज ओझा और एसीपी भी मौके पर पहुंच गए। दीपक शर्मा ने बताया की तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। शादी समारोह होने के कारण कई लोग बिल्डिंग में फंसे हुए थे। उन्हें भी फायर कर्मियों और पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया। संभवत आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है ।अभी जांच की जा रही है ,जनरेटर से आग लगने की बात भी सामने आई है। किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।

शहर के परेड इलाके में रहने वाले शाहरुख का निकाह परेड की ही रहने वाली सना के साथ दिन में हो चुका था। शाम को ताज पैलेस गेस्ट हाउस में प्रतिभोज का कार्यक्रम में लड़का और लड़की दोनों ही पक्ष के लोग शामिल हुए थे । परिजनों ने बताया कि जिस समय लोग खाना खा रहे थे, इस दौरान गेस्ट हाउस के बने बेसमेंट में अचानक तेज धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। धीरे-धीरे आग की लपेट भी बाहर आने लगी। इसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे कुछ लोग आग देखकर गेस्ट हाउस के ऊपर की तरफ भाग गए, जो धुएं के कारण फंस गए। गेस्ट हाउस में भगदड़ और चीख पुकार मच गई। धुवां इतना भयानक था की सांस लेना भी दूभर हो गया था।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *