• Tue. Jan 21st, 2025
Earthquake: दिल्ली और NCR क्षेत्र में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 दर्ज की गई.राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि पाकिस्तान में आज दोपहर 12:58 बजे 5.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के डेरा गाजी खान क्षेत्र में था, और इसके झटके पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर तक भी महसूस किए गए. वहीं भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी महसूस किए गए. हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है। झटके अपेक्षाकृत हल्के थे, जिससे गंभीर क्षति की संभावना कम है.

क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है.बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *