• Thu. Feb 6th, 2025

300 मीटर तक गूंज, कबाड़ी के चीथड़े उड़े, डेढ़ फीट उछले, पुलिस को मिला सामान

Report By : ICN Network
कानपुर के रेलबाजार थाना क्षेत्र में गोरा कब्रिस्तान के पास कबाड़ी रऊफ के घर के बाहर एक जबरदस्त धमाका हुआ, जिससे आसपास का पूरा क्षेत्र थर्रा उठा। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों का सामान जमीन पर गिर गया, और लोग खुद भी कई फीट ऊपर उछलकर गिर गए। इस धमाके के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक बोरी जब्त की, जिसमें पीतल की बुलेट जैसी चीजें, लोहे की पिन और पत्तियां पाई गईं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि ये चीजें कबाड़ से निकली हुई हैं, और इनसे धमाके की उम्मीद नहीं थी

धमाका सुबह हुआ था, जब रऊफ के पड़ोसी जफर अपने कमरे में जमीन पर बैठे थे। तेज धमाके के बाद वे फर्श से करीब डेढ़ फीट उछल गए, और घर की दीवारें तक हिल गईं। जफर ने बताया कि ऐसा महसूस हुआ जैसे घर गिर जाएगा। वहीं, क्षेत्र के मोहम्मद अब्दुल मजीद ने कहा कि धमाका इतना तेज था कि वह दहशत में आ गए और उनकी दिल की धड़कन तेज हो गई, जिसके कारण उन्हें दवाई की डबल डोज लेनी पड़ी। इस धमाके के कारण उनकी अलमारी भी टूट गई, और कान भी सुन्न हो गए

रऊफ के छोटे भाई उमर ने बताया कि उनका घर धमाके से लगभग 300 मीटर की दूरी पर था। जैसे ही उन्होंने धमाका सुना, वह तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि चारों ओर धुआं भर गया था। वहीं, उनकी घर से 50 मीटर दूर रहने वाली रुबीना ने बताया कि वह सुबह दरवाजे पर बर्तन धो रही थीं, जब अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके के बाद उनके कान सुन्न हो गए और वह कुछ समझ नहीं पाई। उन्होंने तुरंत अपने बच्चे को लेकर बाहर की ओर भागी और फिर पति अलीजान को फोन कर घटना की जानकारी दी

यह धमाका इतना खतरनाक था कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और लोग भयभीत हो गए। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और जब्त किए गए सामान से धमाके के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *