ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इकोविलेज-3 सोसाइटी निवासी बिजली कटौती से परेशान हैं। सोसाइटी में सुबह करीब चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिसके बाद भी बिजली आपूर्ति कई बार बाधित रही। सोसाइटी निवासी मृत्युंजय ने बताया कि 1500 परिवार सुविधाओं के अभाव में रह रहे हैं। सोसाइटी में बुधवार सुबह 11 बजे से बिजली की समस्या शुरू हुई। सुबह 11 बजे से दो बजे तक आपूर्ति बाधित रही। इसके बाद करीब आधे घंटे के लिए बिजली आई। शाम 4 बजे आपूर्ति सुचारु हो पाई। उसके कुछ देर बाद फिर आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं सोसाइटी निवासी अंकित ने बताया कि बिजली के बार-बार आने-जाने के कारण घर में लगे उपकरणों के खराब होने का खतरा बना रहता है। सोसाइटी में कई बार ट्रिपिंग की वजह से लोगों के घर के फ्रिज व अन्य बिजली के उपकरण खराब हो चुके हैं। लोगों का आरोप है कि लाइट के जाने के बाद सोसाइटी में डीजी का संचालन किया जाता है जिसके चलने पर लोगों से 27 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से शुल्क लिया जाता है, जो अधिक है