• Thu. Jul 24th, 2025

प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा सहित 29 लोगों पर ED का एक्शन, इस विज्ञापन ने सबको फंसा दिया?

Rana Daggubati, Prakash Raj और Vijay Deverakonda सहित 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो सट्टेबाजी एप से जुड़ा है.

ईडी (ED) ने 10 जुलाई को 29 मशहूर हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda), राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और प्रकाश राज (Prakash Raj) के नाम शामिल हैं. इन पर अवैध बेटिंग एप के प्रचार करने का आरोप है. ईडी ने हैदराबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR के आधार पर ये कार्रवाई की है.

ईडी इन सेलेब्स से जुड़े वित्तीय लेने-देन और डिजिटल ट्रेल की जांच कर रही है. हैदराबाद के मियांपुर पुलिस स्टेशन में बिजनेसमैन फनीन्द्र शर्मा ने राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराई. उन्होंने इन सेलेब्स और इन्फलुएंसर्स पर गैरकानूनी ढंग से बेटिंग एप्स को प्रमोट करने का आरोप लगाया.

FIR की कॉपी के मुताबिक, इन एक्टर्स पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318 (4)(धोखाधड़ी), 112 (छोटे संगठित अपराध), धारा 49 (विशेष अपराध के लिए उकसाना), तेलंगाना राज्य गेमिंग अधिनियम की धारा 4 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66-D के तहत आरोप लगाए गए हैं. ये प्रावधान धोखाधड़ी, गेमिंग के ऑनलाइन प्रचार और ऑनलाइन धोखाधड़ी से संबंधित हैं.FIR में बताया गया है कि राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज, जंगली रम्मी के प्रमोशन से जुड़े थे. वहीं विजय देवरकोंडा A23, मांचू लक्ष्मी योलो 247, प्रणीता फेयरप्ले और निधि अग्रवाल, जीत विन बेटिंग एप से जुड़े हुए थे.

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *