• Sat. Apr 19th, 2025

सतपाल मलिक के 30 ठिकानों पर ED छापा, केजरीवाल को सतवां समन जारी

Report By : ICN Network (Political News)
दिल्ली शराब नीति केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। केजरीवाल को ईडी का यह सातवां नोटिस है। ईडी ने केजरीवाल को 26 फरवरी को पेश होने को कहा है। इससे पहले केजरीवाल ने छठे समन का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि ईडी के नोटिस गैरकानूनी हैं और जांच एजेंसी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

सीबीआई की कार्रवाई के बाद सतपाल मलिक ने प्रतिक्रिया दी कि पिछले कई दिनों से उन्हें परेशान किया जा रहा है। वे किसान के बेटे हैं और डरेंगे नहीं। किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से जुड़ा यह 2019 का मामला है। यह ई-टेंडर बुलाए गए थे। आरोप है कि इसी मामले में सीबीआई ने सतपाल मलिक समेत कई अफसरो के यहां कार्रवाई की है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *