Report By : ICN Network (Jharkhand News)
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर राजनीतिक के चर्चा का बाजार गर्म है। कुछ देर पहले खबर आई थी कि CM हेमंत दिल्ली आकर आकर लापता हो गए, लेकिन इस बीच खबर आई है कि वो वापस रांची पहुंच गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है लेकिन वो मिले नहीं। बता दें ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए 29-31 जनवरी तक का टाइम दिया था। सोमवार को ईडी की टीम उनके दिल्ली आवास पर लगातार डटी रही लेकिन सोरेन नहीं मिले। उनसे संपर्क नहीं होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम देर रात उनके दिल्ली आवास से वापस लौट गई।
हेमंत सोरेन को लेकर ये बोली ED की टीम
ईडी की टीम का कहना है कि हेमंत सोरेन कहां हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है। सोमवार को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर पर छापेमारी भी की। इस दौरान जांच टीम ने कुछ कागजात और उनकी बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर लिया। साथ ही 36 लाख कैश भी जब्त किए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जांच एजेंसी को मुख्यमंत्री कार्यालय से एक मेल मिला है। जिसमें लिखा है कि सीएम 31 जनवरी को जांच में शामिल होंगे।
बता दें कि सीएम सोरेन शनिवार देर रात अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। सुबह-सुबह चार्टर्ड प्लेन से वो दिल्ली पहुंचे। गौरतलब है कि मीन घोटाला मामले में ईडी की ओर से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 10वां समन भेजा गया था। इससे पहले ईडी ने 20 जनवरी को झारखंड में सोरेन से पूछताछ की थी।