Report By : ICN Network
Greater Noida : फेयरवेल सेरेमनी 10 +2 स्टूडेंट्स की लाइफ का सबसे अनमोल दिन होता है जिसे वो कभी भुला नहीं सकते , इसी स्पेशल याद को रयान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने अपने स्कूल के एम्फीथिएटर में स्टूडेंट्स के लिए फेयरवेल सेरेमनी का आयोजन किया , इस इवेंट में स्कूल स्टूडेंट्स ने अपने स्कूल के बिताये हुए खास समय के रूप में साझा किया। आपको बतादें इस समारोह की शुरुआत आदरणीय प्रबंध निदेशक महोदया की गरिमामय उपस्थिति में भगवान सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद लेने के साथ हुई और फिर एक विशेष प्रार्थना हुई और बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए आशीर्वाद का आह्वान करते हुए भावपूर्ण प्रशंसा और पूजा गीत प्रस्तुत किए गए। इसके बाद ग्यारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स द्वारा विभिन्न भाषाओं में स्वागत भाषण दिया गया।
निवर्तमान बैच ने स्कूल यात्रा के अपने यादगार अनुभव साझा किए और अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
कक्षा 12 के छात्रों ने मंच पर आकर स्कूल यात्रा के अपने खास अनुभव साझा किए। उन्होंने अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके स्नेह और मार्गदर्शन ने उन्हें बेहतर इंसान बनने में मदद की।
इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को उनकी विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
Title of Ryan Prince and Princess Award – AARYAN SINGH and AAKRITI YATI
Excellence in Academics- KAVYA SHARMA and GANIKA BHATI,
Star Performer Award for Sports- LAKSHYA SHARMA and SHATAKSHI CHAUDHARY,
Oratory Skills Award-SATYAM AGRAWAL and SAKSHI KUMARI,
All-Round Best Student Award- DEVANSH CHAUDHARY and ANANYA SHUKLA,
Nimble Feet Award for Dance- PULKIT CHAUDHARY and RIYA BHATI,
Nightingale Award for Singing- KRISHNA CHOUDHARY and ADVIKA PANDA,
Technology Savvy Award- AARYAN PANDEY and ANCHIKA PAL,
Avid Readers Award- KABEER ADITYA and MRINALINI SHARMA,
Maths Whiz Kid Award- NAMAN MITTAL and BISHAKHA RANJAN,
Instrumental Virtuoso Award- CHINMAY R HEGDE and ANJALI KAR
केक काटने की रस्म के साथ कार्यक्रम में एक अतिरिक्त आकर्षण जोड़ा गया और एक यादगार क्षण तब बना जब स्टूडेंट काउन्सिल ने मैडम से बातचीत की और “जर्नी एट रयान्स” के रूप में अपना आभार व्यक्त किया।
कक्षा 11वीं के स्टूडेंट्स ने दिन को यादगार बनाने के लिए रेट्रो ऑर्केस्ट्रा परफॉरमेंस दिया और सबका दिल जीता ।
स्कूल की Principal Ms. Sudha Singh और स्कूल के टीचर्स ने स्टूडेंट्स को उनकी बोर्ड परीक्षा और आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं और सफलता की कामना की।