• Sun. Dec 22nd, 2024

UP-कानपुर सिटी में हिट एंड रन का दिखा असर,ड्राइवरो ने लगाया जाम राहगीरों को हुई दुश्वारियां

कानपुर सागर हाइवे पर ट्रक चालकों ने ट्रैफिक के नए नियम लागू होने के विरोध में रमईपुर, धरमपुर, स्योदि गांव के पास हाइवे को जामकर नए कानून के विरोध ने प्रदर्शन किया है। यहां पर पहुंचे घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार को ट्रक चालकों ने राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपकर नए नियम को वापस लेने की मांग की है।

जिसके बाद हाइवे पर जाम खुल सका। चालकों की मांग है, कि सड़क दुर्घटना में चालकों की मौत पर उन्हें बीस लाख रुपए का मुआवजा दिलाने की माग की है। जिसके बाद हाइवे पर यातयात बहाल कराया गया है।
घाटमपुर सर्किल क्षेत्र में कानपुर सागर हाइवे पर रमईपुर, धरमपुर, स्योंदी गांव के पास सोमवार दोपहर ट्रक और डंपर चालकों ने हाइवे पर जाम लगाकर सरकार द्वारा बनाए गए नए ट्रैफिक नियम हिट एंड रन में सात लाख रुपए जुर्माने के साथ दस साल के कानून का विरोध किया है। हाइवे पर जाम की सूचना मिलते घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो ट्रक चालकों ने उन्हें राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर उन्होंने सरकार द्वारा बनाए गए नए कानून सरकार से वापस लेने की मांग की है। चालकों ने दिए हुए ज्ञापन में सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत होने पर परिजनो को बीस लाख रुपए मुआवजा देने की माग की हैं। ट्रक चालकों का कहना है, कि अगर सरकार इस नए नियम को वापस नहीं लेगी तो वह लोग हड़ताल करते रहेंगे। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने ट्रक चालकों की बात को सरकार तक पहुंचने के आश्वासन दिया है, जिसके बाद ट्रक चालकों ने हाइवे पर यातयात बहाल किया हैं। कानपुर सागर हाइवे पर तीन जगहों पर चालकों ने ट्रैफिक जामकर सरकार द्वारा लागू किए गए, कानून का विरोध किया है। इस दौरान हाइवे पर दोनो ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। इस दौरान हाइवे पर बीस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसके बाद यहां हाइवे पर यातयात रेंग रहा है। मामले में घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने ट्रक चालकों को समझा बुझाकर उनका ज्ञापन लेने के बाद हाइवे पर जाम खुलवाया है। इस दौरान पुलिस कर्मी हाइवे पर जाम खुलवाने में लगे है।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *