Report By : ICN Network
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म इस बार ईद के मौके पर सीतापुर जेल में अपने पिता से मुलाकात करेंगे। जेल प्रशासन ने त्योहार को देखते हुए कैदियों को परिजनों से मिलने की अनुमति दी है, जिसके तहत अब्दुल्ला अपने पिता से मिल सकेंगे।
आजम खान इस समय कई मामलों में सीतापुर जेल में बंद हैं, और लंबे समय से परिवार से दूर हैं। ईद के अवसर पर अब्दुल्ला की यह मुलाकात परिवार के लिए भावनात्मक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अब्दुल्ला पहले भी अपने पिता से मिलने जेल जा चुके हैं, लेकिन इस बार ईद जैसे खास मौके पर यह मुलाकात और भी खास होगी।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के कई नेता भी आज़म खान से जेल में मुलाकात कर चुके हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि पार्टी के भीतर अब भी उनके लिए समर्थन बना हुआ है। जेल प्रशासन ने त्योहार के दिन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और मुलाकात के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।