Report By : ICN Network
नई दिल्ली: ईद-उल-फितर 2025 के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को बधाई दी। इस मौके पर दोनों नेताओं ने शांति, सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया और मुस्लिम समुदाय के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रकट की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार प्रेम, करुणा और सौहार्द की भावना को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लेकर आए।
पीएम मोदी ने अपने संदेश में यह भी कहा कि ईद हमें एकजुटता और परोपकार का संदेश देती है। इस खास मौके पर उन्होंने सभी के प्रयासों में सफलता की कामना की और आशा जताई कि समाज में शांति और सद्भाव का माहौल बना रहेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व खुशी, मेल-मिलाप और सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संदेश में कहा कि ईद का त्योहार हमें आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाने और सामाजिक एकता को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी नागरिकों से आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की।
सीएम योगी ने प्रदेश के सभी लोगों से इस अवसर पर सद्भावना और परस्पर सहयोग की भावना को बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि त्योहार समाज में शांति और एकता को बढ़ावा देने का एक माध्यम होते हैं, और हमें इन्हें इसी भाव से मनाना चाहिए।
ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे देश में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए। सभी ने एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दीं और मिठाइयां बांटी।
देशभर में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा भी विशेष आयोजन किए गए, जिनमें गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र वितरित किए गए।