• Sun. Nov 2nd, 2025

ग्रेटर नोएडा: बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की धमकी देकर ठगी

ग्रेटर नोएडा। साइबर ठग ग्रेटर नोएडा में बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की धमकी देकर ठग रहे हैं। अब तक छह से अधिक उपभोक्ताओं से लाखों रुपये ठग चुके हैं। उपभोक्ताओं ने साइबर सेल में शिकायत की है। एनपीसीएल ने भी लगातार शिकायतें आने पर उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की अपील जारी की है। कहा है कि अगर इस तरह का कोई संदेश आए तो कंट्रोल रूम में संपर्क करें।

ग्रेटर नोएडा के ज्यादातर हिस्से में एनपीसीएल बिजली आपूर्ति कर रहा है। इस समय एक लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। साइबर ठग बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर उपभोक्ताओं को अपना शिकार बना रहे हैं। साइबर सेल के अफसरों का कहना है कि अभी तक छह से अधिक केस आ चुके है। इनमें 5 लाख तक की ठगी की शिकायत है। उनकी जांच चल रही है।
सावधानी बरतने की अपील
एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने बताया कि कंपनी के पास बिजली काटने का डर दिखाकर ठगी होने की कई शिकायतें आ चुकी हैं। ठग फर्जी संदेश भेजकर उपभोक्ताओं को अपना शिकार बना रहे हैं। उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है कि अगर उनके मोबाइल नंबर पर बिजली मीटर रीडिंग, बिल नहीं भरने या फिर अपडेट व केवाईसी को लेकर किसी तरह का संदेश आता है तो सावधान हो जाएं। तुरंत इस फर्जी संदेश की जांच के लिए कंपनी के कॉल सेंटर नंबर 0120-6226666 पर फोन कर जानकारी कर सकते हैं। फोन करने वाले बिजली काटने के नाम पर एक लिंक भेजकर भुगतान करने को बोल रहे हैं जो फर्जी है

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *