विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता (तकनीकी) विवेक कुमार ने बताया कि लंबे समय से पेड़ों की छंटाई के लिए अलग मशीन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। बारिश और तेज हवाओं के दौरान अक्सर पेड़ों की टहनियां बिजली लाइनों से टकरा जाती थीं, जिससे फॉल्ट और बिजली आपूर्ति बाधित होने की समस्या सामने आती थी। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे स्वीकृति मिलने के बाद मशीन उपलब्ध करा दी गई।
समयबद्ध और सुरक्षित तरीके से हो सकेगी छंटाई
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इस मशीन से अब बिजली लाइनों के आसपास उगे पेड़ों की सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से छंटाई की जा सकेगी। इससे फॉल्ट की घटनाओं में कमी आएगी और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। मशीन के संचालन के लिए कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है और उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। नोएडा के कई सेक्टरों में पेड़ों की अधिकता के कारण बिजली लाइनों में बार-बार दिक्कत आती थी। अब निगम स्वयं कार्रवाई कर सकेगा, जिससे शिकायतों का तेजी से निस्तारण होगा। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे बिजली कटौती की समस्या से राहत मिलेगी।

