ग्रेटर नोएडा।दादरी के दौलतराम मार्केट में रखे ट्रांसफार्मर फुंकने से पांच सौ घरों की बिजली ठप हो गई है। लोगों में आक्रोश है। बिजली नहीं मिलने से गरमी में लोगों का बुरा हाल है। ऊपर से पानी की किल्लत से बुरा हाल है। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी आगामी दो दिन में आपूर्ति नियमित कराने का दावा कर रहे है।दादरी के दौलतराम मार्किट में एक हजार केवी का ट्रांसफार्मर है।
इससे दौलतराम मार्किट, पुराना कठहेरा रोड, शिव नगरी, राव रामफल सिंह कालोनी, अंबेडकर नगर समेत इलाकों में करीब 500 घर और 100 दुकानों को बिजली दी जाती है। ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद छह दिनों से इस इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप है। हालांकि 620 केवी का ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति देने का प्रयास किया गया। इससे भी केवल तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है। राव रामफल सिंह कालोनी निवासी संतराम ने बताया कि छह दिन से उनको बिजली नहीं मिली है। घरों में दैनिक जरूरतों को पूरा कराने के लिए पानी तक नहीं है। अंबेडकर नगर निवासी रूपवती ने बताया कि घर में बच्चे बीमार है। ऐसे में बिजली नहीं होने से परेशान है।