• Thu. Jan 29th, 2026

दिल्ली: पात्र महिलाओं को सिलिंडर के साथ पूरी उज्ज्वला किट मिली

दिल्ली की 5,100 महिलाओं की रसोई तक शनिवार को खुशियां पहुंचीं हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इन महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए हैं। त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलिंडर के साथ पूरी किट दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना सिर्फ गैस कनेक्शन देने तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं के सम्मान, स्वास्थ्य सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण से सीधे जुड़ी हुई है।

इस मौके पर सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में और अधिक पात्र महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा, ताकि स्वच्छ रसोई से स्वस्थ दिल्ली का सपना साकार हो सके। दिल्ली में करीब 2.6 लाख परिवारों को पहले ही इसका लाभ मिल चुका है और अब 5,100 महिलाओं को कनेक्शन देकर इस अभियान को और आगे बढ़ाया गया है।

अब धुआं बीमार नहीं करेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि लकड़ी, कोयला और उपलों से जलने वाले चूल्हों का धुआं महिलाओं के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डालता है। उज्ज्वला कनेक्शन मिलने से महिलाओं को धुएं से होने वाली बीमारियों से राहत मिलेगी और घरों के भीतर का प्रदूषण भी कम होगा।

प्रदूषण मुक्त दिल्ली के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे
मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह योजना सिर्फ एलपीजी कनेक्शन देने की नहीं, बल्कि महिलाओं की सेहत, सुरक्षा और गरिमा से जुड़ी हुई है। उज्ज्वला योजना के जरिए स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देकर रसोई को प्रदूषण मुक्त बनाया जा रहा 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )