• Thu. Feb 6th, 2025

एल्विश पर गवाह को धमकाने का आरोप, नोएडा रेव पार्टी से जुड़ा मामला दर्ज

Report By : ICN Network
यूट्यूबर और ओटीटी ‘बिग बॉस 2’ के विनर एल्विश यादव अकसर कही कंट्रोवर्सी का शिकार होते हैं। साल 2023 में एक रेव पार्टी में एल्विश यादव पर सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा, मामला भी दर्ज हुआ

नोएडा रेव पार्टी से जुड़े एक मामले में गवाह को धमकाने के आरोप में यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला सौरभ गुप्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर आधारित है। 24 जनवरी को एडिशनल सिविल जज प्रतिभा के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज की गई। सौरभ गुप्ता का आरोप है कि 10 मई 2024 को एल्विश यादव और उनके समर्थक एक कार में सवार होकर राज नगर एक्सटेंशन स्थित उनकी सोसायटी में आए और उन्हें धमकाया। सौरभ ने नंदग्राम पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी।

सौरभ गुप्ता के भाई गौरव ने नवंबर 2023 में एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगाया था। सौरभ ने दावा किया कि इस मामले के बाद से ही एल्विश यादव उन दोनों भाइयों और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ रंजिश रखते हैं। सौरभ ने यह भी आरोप लगाया कि एल्विश यादव उन्हें और उनके भाई को झूठे मामले में फंसाने या दुर्घटना कराकर उनकी हत्या करने की कोशिश कर रहा है। सौरभ ने कहा कि एल्विश सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें लगातार धमकाता रहता है नंदग्राम थाने के एसएचओ धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को पीटीआई को जानकारी दी कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *