फेस-2 क्षेत्र में सेंट्रल नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक बड़ी मुठभेड़ सामने आई। निर्माणाधीन साइटों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों के साथ पुलिस की भिड़ंत हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो अन्य बदमाशों को कॉम्बिंग के दौरान दबोच लिया गया।
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी काफी समय से निर्माणाधीन साइटों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। मुठभेड़ के बाद बदमाशों के कब्जे से 22 चोरी के प्रॉप जैक शटरिंग पाइप, एक बोलेरो पिकअप वाहन और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई थाना फेस-2 पुलिस द्वारा नियमित चेकिंग के दौरान की गई, जिसमें बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।