थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित निजी कंपनी के सामने 130 मीटर रोड़ पर चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से एक स्कूटी बिना नम्बर प्लेट पर सवार 03 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर चैकिंग हेतु रोकने का इशारा किया गया तो स्कूटी सवार व्यक्तियों द्वारा अपनी स्कूटी मोड़कर ग्राम खोदना के जंगल की तरफ भगाने लगे। पुलिस टीम द्वारा स्कूटी सवार व्यक्तियों का पीछा गया तो स्कूटी सवार बदमाशों द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किये गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में 02 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाश की पहचान 1. प्रशान्त पुत्र भीमा निवासी ग्राम निजामपुर थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर वर्तमान पता कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष 2. हर्षित चौहान उर्फ मोहित चौहान उर्फ बिल्लू पुत्र प्रताप सिंह चौहान निवासी ग्राम सैजपुर थाना पिसावा अलीगढ़ वर्तमान पता कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। घायल अभियुक्तों के कब्जे से 01-01 तमंचा मय 01-01 खोखा कारतूस व 01-01 जिंदा कारतूस .315 बोर, 12000 रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त स्कूटी बिना नम्बर प्लेट व थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 423/2025 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस, मु0अ0सं0- 415/2025 धारा 305(ए) बीएनएस, मु0अ0सं0- 420/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस, मु0अ0सं0-126/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस से संबंधित आभूषण बरामद किये गये है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तों का अन्य 01 साथी मौके का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।