नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहित व अधिसूचित जमीन पर हुए अतिक्रमण व अवैध निर्माण अब नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी दिखेंगे।
प्राधिकरण के विशेषकार्यधिकारी महेंद्र प्रसाद ने सोमवार को इस मुद्दे पर सभी वर्क सर्कल के प्रभारियों के साथ बैठक की। इसके साथ ही इसको लेकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। आगे प्राधिकरण इन अवैध निर्माण व अतिक्रमण की फोटो वेबसाइट पर अपलोड करवाएगा। यही नहीं जीपीएस लोकेशन भी दर्ज करवाई जाएगी।
प्राधिकरण का इस कार्रवाई के पीछे मकसद आम लोगों को अवैध संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में फंसने से बचाना है। सलारपुर खादर, सेक्टर-107, सेक्टर-49 बरौला समेत अन्य जगहों पर बिल्डर अवैध रूप से अपार्टमेंट बनाकर फ्लैट बेच रहे हैं।
पूर्व में यहां की 31 बिल्डर कंपनी व उनके निर्माण स्थल को प्राधिकरण चिन्हित कर नाम सार्वजनिक कर चुका है। नोटिस भी चस्पा किए गए थे। अब इन निर्माण की फोटो भी सार्वजनिक होंगी।