शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के ‘पठान ‘ गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर कई विवादों के बाद भी यशराज फिल्म्स ने शाहरुख़ खान की अगली फिल्म पठान का ‘झूम जो पठान’ का दूसरा गाना रिलीज कर दिया। इस गाने में न केवल दीपिका पादुकोण, बल्कि सुपरस्टार शाहरुख भी मूव्स आपको डांस करने को मजबूर करदेंगे।
इस गाने को भी विशाल-शेखर की म्यूजिकल जोड़ी ने कंपोज किया है। बोलीवड की पॉपुलर सिंगर सुकृति और सबके चहिते सिंगर अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया है, जिसके बोल कुमार ने लिखे हैं। जिस तरह से सांग्स को रिस्पांस मिल रहा है उससे साफ़ ज़ाहिर होता है की पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।
India Core News