Report By : Mayank Khanna (ICN Network)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के क्षेत्रीय कार्यालय शिमला ने केंद्रीय सरकार द्वारा शुरू की जा रही नई रोजगार लिंक्ड प्रोत्साहन योजनाओं पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शिमला ने की।
राकेश कुमार ने इस अवसर पर बताया कि औपचारिक क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और नियोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि EPFO इन योजनाओं का कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करेगा।
जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने रोजगार लिंक्ड प्रोत्साहन योजनाओं के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पहली योजना के तहत, ईपीएफओ में पंजीकृत पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 15,000 रुपये तक के महीने का वेतन सरकार द्वारा तीन किस्तों में दिया जाएगा। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी, जिससे उन्हें रोजगार पाने में आर्थिक सहायता मिलेगी।
इस योजना का उद्देश्य युवा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें औपचारिक क्षेत्र में लाना है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने योजनाओं के लाभ और प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिससे वे बेहतर तरीके से इसका लाभ उठा सकें। इस प्रकार की पहल से रोजगार सृजन में तेजी आएगी और युवा अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगे