• Sun. Dec 22nd, 2024

सिनेमा लवर्स डे पर 99 रुपए की टिकट होने का भी नहीं दिखा दर्शकों पर असर,तीन फिल्म मिलके भी 10 करोंड़ कमा सकी

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network

31 मई को सिनेमा लवर्स डे के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर 3 नई फिल्में रिलीज हुईं। मात्र 99 रुपए की टिकट होने के बावजूद भी फिल्मों के कलेक्शन का बुरा हाल रहा।हालत यह रही कि शुक्रवार को रिलीज हुई तीन फिल्में ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘सावी’ और ‘छोटा भीम’ मिलकर भी 10 करोड़ रुपए की कमाई नहीं कर पाईं।

राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने पहले दिन 6 करोड़ 85 लाख रुपए की कमाई की। पहले दिन इस फिल्म की ऑक्यूपेंसी 56.15% रही।

86% ऑक्यूपेंसी के साथ इसे जयपुर में इसे सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यहां फिल्म के सिर्फ 103 शोज की प्रीमियर किए गए। वहीं दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा 789 शोज होने के बावजूद वहां फिल्म की ऑक्यूपेंसी 61.50% रही।

दूसरी तरफ दिव्या खोसला कुमार की फिल्म ‘सावी’ ने पहले दिन 2 करोड़ 5 लाख रुपए का बिजनेस किया। फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 42.17% रही। इस फिल्म में दिव्या के अलावा अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा इस शुक्रवार को रिलीज हुई ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ ने पहले दिन मात्र 65 लाख रुपए कमाए। इस फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 28.97% रही। इस तरह कुछ मिलाकर इन तीनों फिल्मों ने शुक्रवार को 9 करोड़ 55 लाख रुपए कमाए।

‘भैया जी’ का टोटल कलेक्शन 10 करोड़ के करीब वहीं बीते शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई मनोज बाजपेयी स्टारर ‘भैया जी’ ने इस शुक्रवार मात्र 52 लाख रुपए कमाए। अब इस फिल्म की कुल कमाई 9 करोड़ 55 लाख रुपए हो गई है।

मई को रिलीज हुई राजकुमार राव स्टारर ‘श्रीकांत’ ने अपने तीसरे हफ्ते में भी कमाल का बिजनेस किया। 22वें दिन यानी अपने चौथे शुक्रवार को इस फिल्म ने 1 करोड़ 40 लाख रुपए कमाए। अब इसका टोटल कलेक्शन 42.79 करोड़ हो चुका है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *