• Sun. Jan 25th, 2026

गौतमबुद्धनगर :आबकारी विभाग एक्शन मोड में ओवररेटिंग और अवैध शराब पर कसा शिकंजा

जनपद गौतमबुद्ध नगर में आबकारी विभाग ने शुक्रवार को जोरदार कार्रवाई की। आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया।

इस दौरान जिले भर में स्थित देशी शराब की दुकानें, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, प्रीमियम रिटेल शॉप और सीएल-5सीसी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। साथ ही कैंटीनों की गहन चेकिंग भी की गई।

दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवा कर व्यवस्थाओं की जांच की गई।अनुज्ञापियों व विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि CCTV रिकॉर्डिंग रीयल टाइम पर संचालित हो।शराब की 100% बिक्री POS मशीन से अनिवार्य रूप से की जाए।

जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य शराब की दुकानों पर पारदर्शिता बनाए रखना, ओवररेटिंग पर रोक लगाना और अवैध शराब माफियाओं पर अंकुश लगाना है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )