• Tue. Jun 25th, 2024

घर का सपना पूरा होने से खिल उठे चेहरे,आवास लाटरी के बाद लोगो में खुशी

Report By :Shariq Khan Kanpur (UP)

कानपुर में आसरा आवास योजना (सजारी) के 864 आवासों की लाटरी का आयोजन एचबीटीयू के शताब्दी हाल में दो चरणों में सम्पन्न हुया जहां पर पहले चरण में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, महापौर प्रमिला पाण्डेय , विधायक निलिमा कटियार द्धारा चयनित लाभार्थियों को आवास आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किए गए.

मीडिया से बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि पीएम मोदी ने हर सर पर छत देने का वादा किया था उसके अंतर्गत सरकारी केंद्र और प्रदेश स्तर पर बहुत सारी सरकारी योजनाएं लायी गयी जो गरीबो को उनका आवास दे सके चाहे वो प्रधानमंत्री आवास योजना हो,शहरी या आसारा आवास योजना हो इसी क्रम में कानपुर में आसरा आवास योजना के अंतर्गत 864 आवासों के आवंटन प्रक्रिया जारी है जिसमें निष्पक्ष तरीके से सबके सामने सारी पर्चियां डालकर लाभार्थियों के द्धारा पर्चियां निकलवाकर उनको आवास दिया जा रहा है इस प्रकार की पारदर्शी व्यवस्था पहले नहीं थी आज जिन भी लाभार्थियों के आवास का आवंटन हुआ है उनको तुरंत आवंटन प्रमाण पत्र दिया गया है जिससे कि उनकी आगे किसी भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके साथ आगे भी पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में आवास योजनाओं के तहत लाभार्थियों को उनका लाभ मिलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *