एक तरफ समाजवादी पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रही है। तो वहीं समाजवादी खेमे में गुटबाजी देखने को मिली है जिसके चलते आज मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कई पदाधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।पदों से इस्तीफा देने के बाद युद्ध ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को अवगत कराया है ।
सपा पदाधिकारियों का कहना है कि जनपद मैनपुरी में उनकी टीम में ज्यादातर मुस्लिम समाज के लोग जुड़े हुए हैं ।आज समाजवादी पार्टी मैनपुरी में आपसी कलह के चलते पार्टी के उच्च पदाधिकारियों से मिलने नहीं दिया जाता है। वोट देने के बावजूद भी मुस्लिम समाज का वोट नहीं किया जाता है। उन्होंने वर्तमान जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप भी लगाए है ।जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए अभी बताया कि उनके साथ लगभग ढाई सौ कार्यकर्ता मौजूद है ,जो की जान से पार्टी के लिए काम करते हैं और पार्टी को जीताने का भी काम करते हैं ।लेकिन उनकी मेहनत अमल में नहीं लाई जाती है जिसके चलते आज उन्होंने इस्तीफा दे दिया है ।