• Thu. Jan 29th, 2026

ग्रेटर नोएडा: डायल 112 पर फर्जी कॉल कर चोर आने की अफवाह फैलाने वाला युवक गिरफ्तार

Report By: ICN Network

ग्रेटर नोएडा में कासना पुलिस ने एक ऐसे युवक को दबोचा है, जो बीते तीन दिनों से लगातार डायल 112 पर गांव में चोर आने की झूठी सूचना दे रहा था। आरोपी की पहचान डाढ़ा गांव निवासी बब्ली भाटी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने न सिर्फ तीन दिनों तक यह फर्जी सूचना दी, बल्कि पिछले एक महीने में 20 से अधिक बार डायल 112 पर कॉल कर आपात सेवा का दुरुपयोग किया। हर बार सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मामला अफवाह साबित हुआ।

जांच में सामने आया कि युवक जानबूझकर गांव में चोर आने की गलत खबर फैला रहा था।

ऐसे मामले पहले भी सामने आए
पुलिस के मुताबिक, यह कोई पहला मामला नहीं है। तीन अगस्त को दादरी कोतवाली पुलिस ने बसंतपुर गांव के सलमान नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसने अगस्त 2023 से नवंबर 2024 के बीच 309 बार डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को झूठी सूचनाएं दीं और सेवा को व्यस्त रखा!

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)