• Wed. Nov 19th, 2025

UP: ग्रेटर नोएडा में फर्जी रॉ अधिकारी गिरफ्तार, महिला जज भी असली पहचान न समझ सकीं और कर ली शादी

ग्रेटर नोएडा में यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है जो खुद को रॉ का अधिकारी बताकर लंबे समय से लोगों को धोखा दे रहा था। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी ने अपनी फर्जी पहचान के दम पर एक महिला जज को भी विश्वास में लेकर उनसे विवाह कर लिया। टीम ने उसके पास से रॉ की नकली आईडी सहित भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनीत कुमार, निवासी अजोई, थाना भगवानपुर, वैशाली (बिहार) के रूप में हुई है। उसके कब्जे से अलग-अलग नामों के कई वोटर कार्ड, दो आधार कार्ड, तीन वोटर आईडी, दो नकली पहचान पत्र, 17 अलग-अलग नामों के एग्रीमेंट, 20 बैंकों की चेकबुक, 8 डेबिट–क्रेडिट कार्ड और 5 पैन कार्ड मिले हैं।

जानकारी के अनुसार, आरोपी कभी खुद को रॉ अफसर तो कभी आर्मी मेजर बताकर लोगों को भ्रमित करता था और ठगी करने की योजना बनाता था। सबसे गंभीर बात यह सामने आई है कि उसने झूठी पहचान के आधार पर एक महिला जज को भी गुमराह कर उनसे विवाह कर लिया। वह महिला वर्तमान में बिहार के छपरा में तैनात है। जब पुलिस ने सुनीत की पत्नी से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि उनके पति गृह मंत्रालय में कार्यरत हैं, जबकि यह जानकारी पूरी तरह गलत निकली।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *