Report By-Prashant Sharma Moradabad (UP)
यूपी के मुरादाबाद में शहर के दिल्ली रोड स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया, इस बाल मेले में बच्चों के साथ ही भारी संख्या में अभिभावक भी शामिल रहे। बच्चों ने बाल मेले में जमकर मस्ती की, वही बाल मेले में पहुंचे हास्य कलाकारों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया।शहर के दिल्ली रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ ही उनको खेलकूद के क्षेत्र में आगे ले जाने और साथ ही बच्चों के विकास और मनोरंजन के लिए भी काम किया जाता है।
इसी उद्देश्य के साथ मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया, इस मेले में लगे विभिन्न स्टॉल और बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल आदि कंपटीशन भी आयोजित किए गए, वहीं विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी इस बाल मेले में आयोजित हुए, स्कूली बच्चों के साथ ही अभिभावक भी इस बाल मेले में पहुंचे और उन्होंने भी बच्चों के साथ इस बाल मेले में जमकर मस्ती की।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित इस बाल मेले के कार्यक्रम में हास्य कलाकार अनिल वेंट्रो और विभोर चौधरी ने पहुंचकर अपनी हास्य कलाकारी के माध्यम से सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया, दोनों हास्य कलाकारों ने बाल मेले में अपनी हास्य अदाकारी से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
बाल मेले के कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए मॉडर्न पब्लिक स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर सुशील कुमार सिंह ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी जमकर मस्ती की।