शहर की सोसाइटियों और सेक्टरों व अन्य जगहों पर आयोजित दुर्गोत्सव का समापन बृहस्पतिवार को हुआ। श्रद्धालुओं ने नदी और कृत्रिम तालाबों में मूर्ति विसर्जन किया। उससे पहले कई पंडालों में महिलाओं ने सिंदूर खेला का आयोजन किया। एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर देवी से सुहाग और घर परिवार सलामत रखने की कामना की। कई जगह धुनुची नृत्य भी हुआ।
सेक्टर गामा-1, पाई 1-2 और ग्रेनो वेस्ट की एकमूर्ति स्थित भव्य फार्म एंड बैंक्वेट में आनंदोधारा बंगाली कल्चरल एसोसिएशन, अजनारा होम्स सोसाइटी, दादा-दादी पार्क में गौड़ सिटी बंगाली कल्चरल, सेक्टर तीन स्थित बी-ब्लॉक के पार्क, ओएसिस वेनेशिया हाइट्स सोसाइटी आदि स्थानों पर मूर्ति स्थापना की गई थी। सेक्टरों, सोसाइटियों में 100 से अधिक जगह सामूहिक देवी पूजन का आयोजन हुआ।
कालीबाड़ी परिसर के अंदर ही समिति के पदाधिकारियों ने मूर्ति विसर्जन किया। समिति के महासचिव देबकी घोषाल ने बताया कि महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते हुए इस रस्म को पूरा किया