Report By : ICN Network
महाराष्ट्र के वाशिम जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान ने अपनी आर्थिक बदहाली से तंग आकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। किसान ने अपने गले में एक बैनर लटकाया, जिस पर लिखा था—”किडनी ले लो, कर्ज माफ कर दो।” इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
यह किसान लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहा था। बढ़ते कर्ज और सरकारी मदद न मिलने से हताश होकर उसने यह कदम उठाया। उसका कहना है कि वह अपनी जमीन, फसल और संपत्ति गंवा चुका है, लेकिन बैंक और साहूकार अब भी उसे राहत देने को तैयार नहीं हैं। मजबूरी में उसने अपने शरीर के अंग बेचने की पेशकश कर दी।
इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। अधिकारियों ने किसान से संपर्क किया और उसकी समस्याओं का समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्याओं का मुद्दा लंबे समय से चिंता का विषय रहा है। कर्ज और फसल के नुकसान की वजह से हजारों किसान हर साल कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। यह मामला एक बार फिर बताता है कि सरकार को किसानों की मदद के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।