• Sun. Aug 24th, 2025

गौतमबुद्ध नगर:मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में हुआ किसान दिवस का आयोजन।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में हुआ किसान दिवस का आयोजन।

गौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार कक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जनपद के प्रगतिशील कृषकों ने सम्मिलित होकर कृषि से सम्बन्धित अपनी समस्याएँ अधिकारियों के समक्ष रखीं।

बैठक में कृषि विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तरीय राजकीय कृषि बीज भण्डार से वितरित की जा रही मिनी किट—दलहन, तिलहन एवं मोटे अनाज (ज्वार, बाजरा, रागी, साँवा, कोदो) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने मिनी नन्दिनी व नन्दिनी योजनाओं की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त अवरुद्ध होने के कारणों पर चर्चा की गई तथा कृषकों को जानकारी दी गई कि किस प्रकार वह मृतक हुए किसान के पंजीकरण को कार्यालय में मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर बंद कर सकते हैं।

बैठक में अधिकांश किसानों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। साथ ही 04 कृषकों की कृषि यंत्र, खाद्य की अनुपलब्धता, नोएडा प्राधिकरण एवं वर्षा जल भराव से सम्बन्धित शिकायतों के समाधान हेतु कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई।
कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विभागों सिंचाई, ऊर्जा, उद्यान, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी के अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रह

कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक, गौतमबुद्धनगर राजीव कुमार ने उपस्थित सभी कृषकों एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किसान दिवस के सफल समापन की घोषणा की।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *