भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने बताया कि आज भारतीय किसान यूनियन मंच के तत्वाधान में नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 81 गांव के हजारों किसानों ने नोएडा प्राधिकरण पर जबरदस्त प्रदर्शन किया
81 गांव के किसानों से मीटिंग करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से विशेष कार्यकारी अधिकारी क्रांति शेखर एवं पुलिस प्रशासन की ओर से नोएडा जॉन के एसीपी प्रथम प्रवीण जी किसानों के बीच में वार्ता का प्रस्ताव लेकर आए और कहा कि नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर लीजिए।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन मंच के सभी पदाधिकारी एवं 81 गांव के किसानों ने आपस में चर्चा की और शाम के समय नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री सतीश पाल ओएसडी महेंद्र प्रसाद क्रांति शेखर एसडीम सीमा चौहान डीएम विजय रावल आरपी सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे किसानों की मीटिंग सकारात्मक रही नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री जी ने कहा कि किसानों के 5 मूल प्लेटो के आवंटन 10 प्रतिशत की धनराशि के चेक आबादी के कार्य चार दिन से दो सप्ताह के अंदर कर दिए जाएंगे जिस पर किसानों ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण किसानों के कार्य जिस दिन भी कर देगा उस दिन नोएडा प्राधिकरण के बाहर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दिया जाएगा।
कल सुबह धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन मंच एवं 81 गांव के किसानों की संयुक्त मीटिंग होगी और आंदोलन पर चर्चा होगी सभी पदाधिकारी नोएडा प्राधिकरण पर पहुंचे।