• Sun. Jan 25th, 2026

ग्रेटर नोएडा: चौगानपुर गांव के किसान 17 जनवरी को दादरी विधायक का घेराव करेंगे

स्वतंत्रता सेनानी पीतम सिंह के स्मृति स्थल को बचाने की मांग को लेकर अब खेड़ा चौगानपुर गांव के किसान 17 जनवरी को दादरी विधायक का घेराव करेंगे। सोमवार को धरना स्थल पर महापंचायत में यह फैसला लिया गया। स्वतंत्रता सेनानी के वंशज प्रदीप भाटी ने कहा कि वह भाजपा का समर्थक व पदाधिकारी रह चूके हैं। लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। अब उनके परिवार व गांव ने धरना देने का निर्णय लिया।


भारतीय किसान यूनियन मंच के तत्वावधान में खेड़ा चौगानपुर ग्रेटर नोएडा में पीतम सिंह के स्मृति स्थल को बचाने के लिए महापंचायत की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी, संस्थापक सुरेंद्र प्रधान और राष्ट्रीय महासचिव मनमिंदर भाटी ने कहा कि जब तक समाधान नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इस मौके पर मनवीर भाटी, मेनका शर्मा, अक्षय चौधरी, अजय भाटी, शशि यादव, दीपक नागर, अशोक गुर्जर मौजूद रहे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )