बृहस्पतिवार दोपहर को सैकड़ों किसान सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण के बाहर जमा हुए और बुधवार को लगाए टेंट में बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। प्राधिकरण दफ्तर से पहले पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर रखी है। वक्ताओं ने किसानों के समक्ष अपनी बात रखी। दोपहर के समय ओएसडी क्रांति शेखर बातचीत के लिए किसानों के बीच पहुंचे। किसानों ने अधिकारियों से मांगों को लेकर जवाब मांगा लेकिन अधिकारी ठोस जवाब नहीं दे सके। इससे नाराज किसानों ने कहा कि मांगें माने जाने तक धरना स्थल से नहीं हटेंगे। किसानों ने यह भी मांग की कि जल्द ही उनकी दीपक कुमार व आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कराई जाए। भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रवक्ता अशोक चौहान ने बताया कि यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने कहा कि इस बार किसान हक लेकर ही वापस जाएंगे। इस बार आश्वासनों पर धरना खत्म नहीं होगा। वहीं, भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने कहा कि किसानों को नोएडा प्राधिकरण ने हमेशा छला है। किसान प्राधिकरण से अपना अधिकार लेकर ही घर लौटेंगे। इस मौके पर सुरेंद्र प्रधान, गौतम लोहिया, मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, अभिषेक तोमर, मूले चौहान, वीर सिंह टाइगर, गजेंद्र बैसोया योगेश भाटी, आशीष चौहान, राजपाल चौहान, राहुल पवार समेत अन्य किसान नेता मौजूद रहे।
किसान की तबीयत हुई खराब
धरना स्थल पर लगभग 3 बजे नंगली वाजिदपुर के किसान रणबीर उर्फ बोदी चौहान की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें तुरंत ही कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी तबीयत में सुधार है। किसानों का कहना है कि धरना स्थल पर एंबुलेंस नहीं थी।

