• Thu. Mar 13th, 2025

किसानों को नई सर्किल दर पर चार गुना मुआवजा मिलेगा, 750 बीघा जमीन अधिग्रहित होगी

Report By : ICN Network
सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाने के दिनांक के दिन लागू सर्किल दरों पर मुआवजा लागू होगा। 750 बीघा जमीन को अधिग्रहित करने की कार्रवाई की जानी है। इस प्रोजेक्ट के लिए जिन किसानों से जमीन लेकर अधिग्रहित की जानी है, उन किसानों से वार्ता का दौर जारी है

मैनपुरी के घिरोर के ग्राम मोहब्बतपुर नाहिली के पास केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए 750 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए किसानों को नई सर्किल दरों के आधार पर चार गुना मुआवजा दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने इस मुद्दे पर मंथन कर लिया है, और अब किसानों से अंतिम वार्ता और सहमति पत्र लेने की प्रक्रिया बाकी है।

नई सर्किल दर पर चार गुना मुआवजा

प्रशासन के मुताबिक, नई सर्किल दर अगले दो दिनों में लागू हो जाएगी। जिस दिन किसानों से सहमति पत्र लिया जाएगा, उस दिन की सर्किल दर के आधार पर मुआवजा तय होगा। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि किसानों को सर्किल दर के चार गुना मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए शासनादेश पहले ही जारी किया जा चुका है। प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया है कि मुआवजे के मामले में उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

1500 से अधिक किसानों से जमीन अधिग्रहण

इस प्रोजेक्ट के लिए 1500 से अधिक किसानों से जमीन ली जानी है। सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना से क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे पहले, किसानों ने नई सर्किल दर पर चार गुना मुआवजा देने की मांग की थी। प्रशासन ने कई बार किसानों के साथ बैठक की है, जिसमें किसानों को मुआवजे और परियोजना के लाभों की जानकारी दी गई। भ्रमित किसानों को जब सच्चाई से अवगत कराया गया, तो वे जमीन देने के लिए सहमत हो गए।

सर्वेक्षण और मुआवजा वितरण

प्रशासन ने बताया कि अगले तीन से चार महीनों में सर्वे का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मुआवजे का वितरण शुरू किया जाएगा। यह परियोजना न केवल क्षेत्र के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करेगी, बल्कि इलाके की प्रगति में भी मददगार साबित होगी।

इस सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना से बिजली उत्पादन के साथ-साथ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास के नए द्वार खुलने की उम्मीद है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *