Report By – Himanshu Garg
सोशल मीडिया पर सलमान खान के भाई अरबाज खान पिछले कुछ दिनों से ट्रेंड कर रहे हैं, क्योंकि अरबाज ने 56 साल की उम्र में दूसरा निगाह कर लिया। उन्होंने गर्लफ्रेंड और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ 24 दिसंबर 2023 को शादी रचाई। बता दें ये शादी उनकी बहन अर्पिता खान के घर पर हुई थी जहां पूरा परिवार मौजूद रहा। लेकिन इस शादी पर लोगों ने ताने भी कैसे और तरह-तरह के कमेंट भी किया। इसी के चलते अब अरबाज खान के पिता ने बेटे का सपोर्ट किया उन्होंने बेटे के दूसरे निगाह पर जवाब देते हुए कहा दूसरी शादी करना कोई गुनाह नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलीम खान अपने बेटे अरबाज की शादी से काफी खुश है। बेटे की शादी पर खुशी जाहिर करते हुए सलीम खान ने कहा कि दोनों बच्चों ने शादी का तय किया मेरे हिसाब से कोई गुनाह नहीं है, मैं तो बहुत खुश हूं मेरा आशीर्वाद दूल्हा और दुल्हन के साथ है। आगे सलीम खान ने ये भी बताया कि ‘मुझे नहीं लगता कि इस बारे में कुछ डिस्कस करने की जरूरत है। अरबाज यंग है। पढ़े लिखे हैं। समझदार हैं। वह अपने फैसले खुद ले सकते हैं। इस दौरान मेरी किसी परमिशन की भला क्या जरूरत। अगर वह खुश हैं तो कुछ भी मेटर नहीं करता है।’
गौरतलब है कि अरबाज खान की दूसरी शादी में उनका 21 साल का बेटा अरहान खान भी शामिल रहा। जिसके फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। यहीं नहीं सलमान खान, सोहेल खान, अर्पिता खान, आयुष शर्मा, अलवीरा अग्निहोत्री, सलमा खान से लेकर पूरा खान परिवार इस निकाह सेरेमनी में शामिल हुआ था।