केवल नए आवेदकों को मिला मौका
डीयू ने 25 अगस्त को खाली सीटों की जानकारी जारी की थी। छात्रों ने 25 अगस्त से 27 अगस्त तक स्पॉट राउंड के तहत 29, 819 छात्रों ने आवेदन किए। छात्र 29 अगस्त तक सीट को स्वीकार करने के बाद 30 अगस्त शाम पांच बजे तक फीस का भुगतान कर सकते हैं।इस राउंड में उनको सीट का आवंटन किया गया है कि जिन्हें जुलाई से 24 अगस्त तक कहीं दाखिला नहीं मिला है। वहीं, इस राउंड में अब तक दाखिला पाए सभी छात्रों का डैशबोर्ड अब फ्रीज मोड पर चला जाएगा और वह अपने पहले वाले दाखिले को वापस नहीं ले सकेंगे।