• Sun. Feb 23rd, 2025

UP-PUBG खेलते हुए हुई दिल लगी, राजस्थान से सुल्तानपुर पहुंची नाबालिग़ प्रेमिका

यूपी के सुल्तानपुर से बड़ी खबर है राजस्थान के चूरू जिले के एक गांव की चौदह साल की नाबालिग लड़की PUBG के खेल में अपनी उम्र से 7 वर्ष बड़े लड़के को दिल दे बैठी। बात यही नहीं रुकी बल्कि उस पर इश्क का भूत ऐसा सवार हुआ कि वो घर से भागी, ट्रेन पकड़ा और सीधे सुल्तानपुर में अपने प्रेमी के घर आ धमकी। हालांकि समय रहते सीओ सिटी शिवम मिश्रा की टीम ने अनहोनी से उसे बचा लिया। इसलिए की लड़का विशेष समुदाय से आता है।

राजस्थान के चूरू जिले की रहने वाली है नाबालिग
नगर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर के रहने वाला नवाब अली पुत्र बब्बन अली का राजस्थान के चूरू जिले की एक नाबालिग लड़की से PUBG खेलते हुए संपर्क हो गया। थोड़े समय की बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गई। नवाब ने फोन पर प्यार का ऐसा झांसा दिया कि नाबालिग लड़की ने घर परिवार सब त्याग करते हुए अकेले राजस्थान से सुल्तानपुर के लिए निकल ली। वो ट्रेन से यहां के लिए चल पड़ी और कल यहां पहुंच भी गई।उधर राजस्थान में लड़की के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालो ने चूरू पुलिस में शिकायत किया। शिकायत पर तत्काल पुलिस हरकत में आई। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि बेटी मोबाइल साथ लेकर निकली है। इस पर पुलिस को लड़की तक पहुंचने में आसानी हुई। राजस्थान पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लोकेशन सर्च किया। जैसे ही सुल्तानपुर का लोकेशन ट्रेस हुआ वहां की पुलिस ने फौरन यहां की पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने सर्विलांस तंत्र का सहारा लिया और लड़की को आरोपी नवाब अली के घर से बरामद किया।

राजस्थान पुलिस के साथ पहुंचा पिता।बताया जा रहा है कि लड़की दूसरे धर्म की है। सीओ सिटी ने लड़की को महिला पुलिस के हवाले किया और राजस्थान पुलिस को सकुशल बरामदगी की सूचना दिया। इस पर वहां की टीम लड़की के पिता को लेकर यहां पहुंची है। सीओ ने बताया कि जांच पड़ताल जारी है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *