• Thu. Jan 29th, 2026

दिल्ली: महिला सिपाही ने रेलवे स्टेशन पर करवाई सुरक्षित डिलीवरी

ByAnkshree

Dec 14, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला पुलिसकर्मी ने इंसानियत की मिसाल पेश की। यहां एक महिला सिपाही ने अपने साहस और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए न सिर्फ महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई, बल्कि उसकी समय पर जान भी बचा ली। दरअसल मौके पर पहुंचने पर महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी। उसके पास इतना भी समय नहीं था कि वह अस्पताल जा सके। बस फिर क्या था, महिला सिर्फ ने सूझबूझ दिखाते हुए अपना फर्ज निभाया। पुलिसकर्मी के इस कार्य की पूरे महकमे में चर्चा है।
पहाड़गंज थाने के एसएचओ भूपेंद्र ने बताया कि 10 दिसंबर को पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर मेडिकल सहायता की जरूरत को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कॉल प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही तुरंत महिला सिपाही अमित कुमारी को भेजा गया। रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो पर पहुंचने पर पता चला कि सुप्रिया नामक महिला, जो गर्भवती है उसे प्रसव पीड़ा हो रही है। पुलिसकर्मियों ने पहले सुप्रिया को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन दर्द इतना ज्यादा था कि महिला का स्टेशन से बाहर जाना संभव नहीं हो सका। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए महिला आरपीएफ और अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में महिला पुलिस सिपाही अमित कुमारी ने साहसिक फैसला लिया और वहीं डिलीवरी करवाई।
कुछ ही समय में सुप्रिया ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। सुप्रिया बिहार हैं और दिल्ली के बहादुरगढ़ में मजदूरी करती हैं। अचानक आई इस परिस्थिति में उन्होंने पुलिसकर्मियों का आभार जताया, जिनकी तत्परता और मानवीय सोच से मां और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं। महिला पुलिस सिपाही अमित कुमारी ने बताया कि उन्होंने इससे पहले कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया था और वह अविवाहित भी हैं। बावजूद इसके, महिला की हालत देखकर उन्होंने हिम्मत जुटाई। उनका कहना है कि उस समय सिर्फ यही सोच थी कि महिला को किसी भी हाल में सुरक्षित रखा जाए, क्योंकि अस्पताल पहुंचने का इंतजार संभव नहीं था

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )