दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि 35 वर्षीय पीडि़त पत्रकार अपने परिवार के साथ वसंतकुंज इलाके में रहती हैं और नोएड़ा स्थित एक निजी समाचार चैनल के लिए प्रोड्यूसर का काम करती है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 30 अक्तूूबर की देर रात करीब 1.27 बजे लाजपत नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दो स्कूटी सवार युवक एक महिला का पीछा कर रहे हैं। सूचना के बाद पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और महिला से मिली। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान रात लगभग 12.45 बजे महामाया फ्लाईओवर के पास उसने एक स्कूटी को ओवरटेक किया। वहां से स्कूटी सवार दो लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और उससे भिडऩे की कोशिश की।
महिला ने तेज रफ्तार से गाड़ी वहां से निकाल कर लाजपत नगर फ्लाईओवर के पास रोकी और पुलिस फोन किया। पीसीआर से सूचना मिलने के बाद सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के बयान पर बीएनएस की धारा 324(4)/126(2)/79/3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच के लिए सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस, स्पेशल स्टाफ और एएटीएस की टीमों को जांच में लगाया गया। घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जाँच की गई। फुटेज से आरोपियों की स्कूटी की पहचान की गई और स्कूटी के रजिस्टेशन नम्बर की मदद से पुलिस आरोपियों पर तक पहुंच गई। पुलिस ने डाबरी इलाके में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

