रजनीश त्यागी ने रिश्वत मांगने की शिकायत मेरठ यूनिट के एंटी करप्शन विभाग में की। इसके बाद एंटी करप्शन में प्रभारी कृष्णापाल सिंह के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम का गठन किया। टीम ने पिंक बूथ इंचार्ज और सिपाही को पकड़ने की योजना बनाई। पिंक बूथ इंचार्ज और सिपाही ने रजनीश को शनिवार को रिश्वत के पैसे लेने मुरादनगर थाने बुलाया।
योजना के तहत रजनीश त्यागी को कैमिकल्स लगे नोटो की गड्डी देकर मुरादनगर थाने भेजा गया। रजनीश त्यागी ने मुरादनगर थाने पहुंचकर पिंक बूथ इंचार्ज प्रिया सिंह व सिपाही दरोगा को जैसे ही 50 हजार रुपए दिए वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम पिंक बूथ इंचार्ज और सिपाही को लेकर मोदीनगर थाने लेकर पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराकर रकम सील कर दी।

