• Wed. Feb 5th, 2025

फिल्म ‘फाइटर’ के रिलीज होने से पहले दीपिका और सिद्धार्थ के बीच हुई लड़ाई !

ByICN Desk

Jan 15, 2024
Report By : Ankshree (ICN Network)

दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग मूवी ‘फाइटर’ को लेकर एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा में बन गई है। वैसे तो ये फिल्म रिलीज होने के लिए एकदम तैयार हैं। फिल्म में दीपिका ऋतिक रोशन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ ये उनकी तीसरी फिल्म होगी। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने ये आई है कि दीपिका और सिद्धार्थ ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है! जिसके बाद दोनों ही फैंस के बीच चर्चा में बन गए है।

‘पठान’ में किया था काम
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ में काम किया था। इसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे और फिल्म को सिनेमा घरों में ताबड़तोड़ कमाई की थी। इतना ही नहीं दोनों ने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘बचना ऐ हसीना’ में भी काम किया था।

दरअसल, सिद्धार्थ आनंद इंस्टाग्राम पर केवल 20 सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करते हैं। इनमें ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय के अलावा ‘वॉर’ की कास्ट टाइगर श्रॉफ, ‘पठान’ एक्टर शाहरुख खान, अर्जुन कपूर, माहिरा खान, बिपाशा बसु और अन्य शामिल हैं। वहीं दूसकी तरफ दीपिका 186 अकाउंट्स को फॉलो करती हैं।

इसको लेकर यूजर्स का कहना है कि दीपिका और सिद्धार्थ एक-दूसरे को पहले से ही फॉलो नहीं करते हैं या फिर अब अनफॉलो किया है, ये स्पष्ट नहीं है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका ‘फाइटर’ के मेकर्स से नाराज हैं, क्योंकि उन्हें फिल्म में ऋतिक से कम स्क्रीन स्पेस मिला है। यही कारण है कि वो फिल्म को जोर-शोर से प्रमोट भी नहीं कर रही हैं।

अगर बात Fighter मूवी की करो तो इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। वहीं अनिल कपूर, संजीदा शेख और करण सिंह ग्रोवर भी सपोर्टिंग रोल्स में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *