Film Director Ram Gopal Varma & Actress Ashu Reddy
जमकर हो रहा है उनका वीडियो वायरल। फैंस कर रहे है निंदा।
मशहूर फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में नज़र आते हैं। इस बार फिर उनकी हरकत से लोग कर रहे हैं उनकी निंदा। फिल्म प्रमोशन के नाम पर राम गोपाल वर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल है। आपको बतादें इस वीडियो में रामगोपाल वर्मा एक्ट्रेस के पैरों को लिक करते हुए दिख रहे हैं। सच तो ये है की राम गोपाल वर्मा का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो उनकी आने वाली फिल्म डेंजरस “Dangerous” का एक प्रोशनल पार्ट है । जिसमें उनके सामने आशू रेड्डी बैठी हैं ।
फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा पहले एक्ट्रेस आशु रेड्डी की फुटवियर उतारते हैं और फिर उनके पैर दबाते और मसाज करते हुए नज़र आते हैं और तो और वो एक्ट्रेस के पैर चूमने लगते हैं और देखते ही देखते वो पैरों को लिक भी करने लगते हैं।