• Fri. Aug 29th, 2025

11वीं प्रवेश के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट 29 अगस्त को जारी होगी

Report By: ICN Network

इस साल राज्य के 9,535 जूनियर कॉलेजों में कुल 21,59,232 सीटें उपलब्ध हैं। इनके लिए 14,79,654 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 12,78,044 छात्रों ने अपने आवेदन को अंतिम रूप दिया है। वहीं, 26 और 27 अगस्त को अंतिम चरण में 79 नए छात्रों ने पंजीकरण कराया। इसके अलावा, 49,339 छात्रों ने आवेदन का दूसरा भाग भरकर अपनी प्राथमिकताएँ दी हैं और 2,196 छात्रों ने अलग-अलग कोटा के तहत विकल्प तय किए हैं।

प्रवेश की पुष्टि ज़रूरी
अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद, सभी छात्रों को 30 अगस्त शाम 6 बजे तक अपने आवंटित जूनियर कॉलेज में जाकर प्रवेश की पुष्टि करनी होगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख – 29 अगस्त, सुबह 8 बजे

प्रवेश की पुष्टि की अंतिम समयसीमा – 30 अगस्त, शाम 6 बजे


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *