• Mon. Mar 10th, 2025

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी सेवानिवृत्त, प्रशासकीय सेवाओं में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

Report By : Ankit Srivastav
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी श्री नीरज कुमार अपने लगभग तीन वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। विश्वविद्यालय में अपनी सेवा से पूर्व, वे उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत रहे और मुख्य कोषाधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

जीबीयू में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने वित्तीय प्रशासन में महत्वपूर्ण योगदान दिया और कई बार अपनी नियमित जिम्मेदारियों से आगे बढ़कर कार्यों को संपन्न किया। वे शीर्ष प्रशासन से लेकर अधीनस्थ कर्मियों तक सभी के लिए सहज उपलब्ध रहे, जिससे उनके कार्यशैली की व्यापक सराहना हुई

सेवानिवृत्ति के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विश्वस त्रिपाठी ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। डीन एकेडमिक प्रो. एन. पी. मेलकानिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए और उनके योगदान की सराहना की

इस अवसर पर कई सहकर्मी एवं प्राध्यापकगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रो. श्वेता आनंद, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. नीता सिंह, डॉ. बनर्जी, डॉ. अमित अवस्थी प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके अलावा ऋचा वाधवार, डॉ. सुरूचि, नीतू सिंह, डॉ. संदीप द्विवेदी, मुदित, अमित, शिव खत्री सहित अन्य कई कर्मचारी एवं अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे

सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री नीरज कुमार अपनी अर्द्धांगिनी श्रीमती संगीता एवं पुत्र दिव्यांशु कुमार के साथ विदाई समारोह में मौजूद थे

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *