नोबल को-ऑपरेटिव बैंक के CEO समेत 9 पर FIR, प्रॉपर्टी हड़पने और धोखाधड़ी का आरोप
नोएडा में स्थित नोबल को-ऑपरेटिव बैंक एक बार फिर विवादों में घिर गया है। बैंक के सीईओ, मैनेजर समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-24 में गंभीर आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता कालू राम चौहान ने यह मामला दर्ज कराया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बैंक ने नियमों को ताक पर रखकर उनकी प्रॉपर्टी जबरन हड़प ली। आरोप के अनुसार, बैंक के सीईओ ने प्रॉपर्टी को सील कर उसे अपनी पत्नी के नाम रजिस्ट्री कर दी, जबकि शिकायतकर्ता ने लोन की रकम समय से जमा कर दी थी।
दअरसल मामला वर्ष 2018-2019 का है, जब कालू राम चौहान ने नोबल को-ऑपरेटिव बैंक से 55 लाख रुपये का लोन लिया था। उनका आरोप है कि उन्होंने लोन की किश्तें पूरी तरह से चुकता कर दी थीं, फिर भी बैंक मैनेजमेंट ने प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लिया और बैंक मैनेजर के नाम रजिस्ट्री कराने की कोशिश की। यह भी कहा गया है कि इस पूरी साजिश में बैंक के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत थी और जानबूझकर दस्तावेजों में हेरफेर कर संपत्ति को अपने नाम करवाया गया।
आपको बता दें कि बैंक का सीईओ पहले भी बाइक बोट घोटाले में जेल जा चुका है। ऐसे में अब दोबारा उसके खिलाफ गंभीर आरोप लगने से बैंक की साख पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले में धोखाधड़ी, विश्वासघात और जालसाजी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की गहन जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर सभी संबंधित अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।